उत्तराखंड: पुलिस द्वारा चलाया गया अभियान “आपरेशन स्माइल” रहा सफल, अब तक इतने गुमशुदा हुए बरामद


उत्तराखंड में पुलिस द्वारा चलाया गया आपरेशन स्माइल लोगों के चेहरे पर रौनक लेकर आया। इस अभियान में पुलिस को सफलता भी मिली और अपनो को खोज रहे परिजनों की आस भी खत्म हुई।

पुलिस का अभियान जारी-

उत्तराखंड में 15 सितंबर से शुरू हुए इस अभियान में पुलिस की पांच टीम लापता 288 महिला, पुरुष, बालक और बालिका में से 153 लोगों को बरामद कर चुका है। वही अभी 135 की बरामदगी के लिए पुलिस टीम का अभियान जारी है।