6,087 total views, 4 views today
यूपीएससी की तैयारी कर रहे युवक को दौड़ते समय हार्ट अटैक आ गया, जिससे युवक की मौत हो गई। युवक दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रहा था और दशहरा पर घर आया हुआ था।
दौड़ते समय युवक को आया हार्ट अटैक-
जानकारी के अनुसार युवक की पहचान सावन विश्वकर्मा (22) के तौर पर हुई, जो कि दिल्ली में IAS की तैयारी कर रहा था। सावन रोजाना सुबह दौड़ता था। सुबह सावन दौड़ने गया था तो उसे चक़्कर आ गया और उसकी मौत हो गई। वही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने रोते हुए बताया कि, सावन विश्वकर्मा अफसर बनना चाहता था। वह अपने परिवार में सबसे छोटा था।
More Stories
अल्मोड़ा: पुलिस ने कैंडल मार्च निकालकर जनमानस को दिया नशे रुपी अन्धकार से दूर रहने का सन्देश
अल्मोड़ा: रेखा लोहनी पाण्डे ने हल्द्वानी डेली सर्विस पर टैक्सी चलाकर पेश की मिसाल, जनमानस से की ये अपील
अतीक अहमद को भारी सुरक्षा के बीच लाया जा रहा है प्रयागराज, रास्ते में चेकपोस्ट के पास पलटते पलटते बची वैन