March 28, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

देहरादून में खुला देश का पहला गोर्खा रेडियो स्टेशन……उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (24 अक्टूबर)

◆ प्रदेश के ऊचाई वाले इलाको में कहीं-कहीं बर्फवारी के साथ ही राजधानी देहरादून समेत कुछ स्थानों पर ठंड़ी हवाओं के साथ बुंदा‘-बांदी की खबर है। मौसम विभाग के अनुसार आज प्रदेश के अधिकांश जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश और गरज-चमक के साथ बौछार पड़ सकती है।

◆ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज नैनीताल जिले में क्षत्रिग्रस्त गौला पुल का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान उन्होेने कहा कि गौला पुल आवागमन के लिए काफी महत्वपूर्ण है और क्षत्रिग्रस्त होने के दिन से ही उनका प्रयास है कि इसे जल्द से जल्द चालू किया जा सके।

◆ भारत पाकिस्तान के मैच पर सट्टा लगाने के आरोप में पटेलनगर पुलिस ने देहराखास स्थित एक्टिंग एकेडमी में दुबई से संचालित हो रहा सट्टा पकड़ा गया।

◆ प्रदेश में पर्वतारोहण और ट्रैकिंग के लिए नई एसओपी (मानक प्रचालन प्रक्रिया) बनाई जा रही है। पर्यटन विभाग की ओर से जल्द ही ट्रेकिंग के लिए इसे लागू किया जाएगा।

◆ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में बागेश्वर जिले की हेल्थ वर्कर पूनम नौटियाल से बात की। प्रधानमंत्री ने पूनम नौटियाल से टीकाकरण के अनुभव भी जाने और टीकाकरण के दौरान आई दिक्कतों को जाना।

◆ नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने आरोप लगाया कि आपदा प्रबंधन करने में डबल इंजन की सरकार पूरी तरह फेल हो गयी है।

◆ देहरादून में खुला देश का पहला गोर्खा रेडियो स्टेशन ,रेडियो पर गोर्खा इतिहास, भाषा एवं संस्कृति से जुड़े कार्यक्रम ब्राडकास्ट होंगे।

◆ केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट ने आज नैनीताल जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्रों- निगलाट, गरमपानी व खैरना का दौरा किया।

◆ देहरादून में उत्तराखंड का पहला इंटरनेट एक्सचेंज शुरू होने जा रहा है। आगामी 1 नवंबर को इसका उद्घाटन होगा। उत्तराखंड से राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी ने यह जानकारी साझा की है।

◆ कुमाऊं मंडल में आपदा से हुई क्षति के आंकलन के लिए केंद्र सरकार ने सात सदस्यीय दल भेजा है। नैनीताल जिले में इस दल ने आपदा से हुए नुकसान का जायजा लिया और आपदा प्रभावितों से बात की। आपदा प्रभावित तल्ला रामगढ क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण भी किया गया।