कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का खतरा अभी टला नहीं है कि तीसरी लहर के आने का संकट बना हुआ है। जिसके चलते छात्रों के भविष्य की सुरक्षा हेतु सरकार ने बोर्ड परीक्षाएं भी रद्द करा दी है। जिसके बाद उत्तराखंड से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है।
12वीं की परीक्षा हुई निरस्त-
उत्तराखंड सरकार ने कोविड की स्थिति को देखते हुए 12वीं कक्षा की राज्य बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी हैं। अब उत्तराखंड बोर्ड की 12वीं की परीक्षा निरस्त हो चुकी है। जिस पर आज आदेश जारी कर दिया गया है।
सभी छात्र-छात्राओं को किया जाएगा प्रमोट-
कोरोना संक्रमण के खतरे के चलते यह फैसला लिया गया है। जिसके चलते बोर्ड की परीक्षाएं नहीं कराई जा रही है। अब सभी छात्र-छात्राओं को प्रमोट किया जाएगा।
परीक्षा में बैठने का मिलेगा अवसर-
इसी के साथ जिन छात्रों को लगेगा कि उन्हें कम अंक देकर प्रमोट किया गया है उन्हें परीक्षा में बैठने का अवसर दिया जाएगा।
छात्रों की परीक्षा के लिए बने थे 1347 परीक्षा केंद्र-
उत्तराखंड बोर्ड की 12वीं में एक लाख 23 हजार से अधिक छात्र पंजीकृत हैं, जबकि 10 वीं की परीक्षा में 1 लाख 48 हजार से अधिक छात्र पंजीकृत हैं। जिसमें बोर्ड के छात्रों की परीक्षा के लिए 1347 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।