उत्तराखंड: पहाड़ के बेटे अंगद बिष्ट ने विदेशी धरती में देवभूमि को किया गौरवान्वित, विश्व की सबसे खतरनाक फाइट MMA को जीत रचा नया कीर्तिमान

उत्तराखंड के युवा आज देश दुनिया में ऊंचे मुकाम पर रहकर खुब नाम कमा रहे हैं और उत्तराखंड राज्य को गौरवान्वित कर रहे हैं। आज हम बात कर रहे हैं उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग के रहने वाले अंगद बिष्ट की।

विश्व के सबसे खतरनाक फाइटर बन गए अंगद

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अंगद ने चीन मे चल रही विश्व की सबसे खतरनाक फाइट MMA में जीत दर्ज की। इस जीत के साथ उन्होंने नया कीर्तिमान रच दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक रुद्रप्रयाग के पट्टी धनपुर के चिंग्वाड गांव के रहने वाले अंगद बिष्ट फ्री स्टाइल फाइटर हैं। इससे पूर्व अंगद कई वर्ल्ड चैंपियनशिप भी जीत चुके हैं। अब अंगद के नये ककीर्तिमान रचने से क्षेत्र व परिवार में खुशी की लहर है।

जीते चैंपियनशिप

रिपोर्ट्स के मुताबिक अंगद ने इससे पूर्व 2018 में सुपर फाइट लीग जीती है। 2019 में उन्होंने ब्रेव कॉम्बेट फेडरेशन फाइट जीती। वहीं 2021 में मैट्रिक्स फाइट नाइट जीती। उन्होंने दुबई में फर्स्ट फ्लाइवेट चैंपियनशिप का खिताब भी जीता है।