उत्तराखंड: ट्रेन से कटकर नाबालिक छात्रा की हुई दर्दनाक मौत

उत्तराखंड जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां ऊधम सिंह नगर के काशीपुर स्थित गूलरभोज में सोमवार सुबह ट्रेन से कटकर छात्रा (14) की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, पुलिस मौत के कारणों की जांच पर जुट है।

पुलिस ने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

सोमवार सुबह काशीपुर से कासगंज जा रही पैसेंजर ट्रेन गूलरभोज रेलवे स्टेशन से पहले ककराला नहर पर पंहुची थी। इसी बीच नाबालिक छात्रा ट्रेन की चपेट में आ गई। नाबालिक की मौके पर ही मौत हो गई। लोको पायलट ने इसकी जानकारी स्टेशन अधीक्षक को दी। स्टेशन अधीक्षक की सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी राकेश कठायत ने मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ की। शिनाख्त में मृतका की पहचान 14 वर्षीय रूबी कौर हुई। पुलिस ने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बिना बताए घर से निकली थी रूबी

बताया जा रहा है रूबी के पिता का 2010 में स्वर्गवास होने के बाद उसको उसके मामा महेंद्र सिंह निवासी गांव सेदलीगंज गूलरभोज ने गोद ले लिया। मृतक जीके कॉन्वेंट इंटर कॉलेज में 9वीं की छात्रा थी। छात्रा बिना बताए घर से सुबह तड़के निकल गई थी।

जांच में जुटी पुलिस

फिलहाल पुलिस पूरे मामले के हर पहलू पर जांच कर रही है।