उत्तराखंड: बाबा केदार के दर्शन को उमड़ रहा जनसैलाब, नया इतिहास बना रहा केदारनाथ धाम


उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में स्थित विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा जारी है। 10 मई से चारधाम यात्रा का आगाज हुआ। इसके साथ ही चारधाम यात्रा नये रिकॉर्ड बना रहीं हैं।

चारधाम यात्रा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केदारनाथ धाम आए दिन नये रिकॉर्ड बना रहीं हैं। केदारनाथ धाम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रहीं हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक 9.50 लाख तीर्थयात्री बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं। जो नया रिकॉर्ड है। यात्रियों की बढ़ती संख्या से पर्यटन व तीर्थाटन को बढ़ावा मिल रहा है। साथ ही बदरी-केदार मंदिर समिति की आय में भी काफी बढोत्तरी हुई है।