उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में स्थित विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा शुरू हो गई है। 10 मई से चारधाम यात्रा का आगाज हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु पंहुच रहें हैं। हर दिन चारधाम यात्रा में बढ़ती संख्या नये रिकॉर्ड बना रहीं हैं।
ई-स्वास्थ्य धाम नाम से एप की हुई शुरुआत
इसी बीच चारधाम यात्रा से जुड़ी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तराखंड सरकार की ओर से चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों के स्वास्थ्य की देखभाल और निगरानी प्रणालियों में सुधार के लिए ई-स्वास्थ्य धाम नाम से एप की शुरुआत की गई है। बताया है कि चारधाम यात्रा पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों के स्वास्थ्य की देखभाल ई-स्वास्थ्य धाम करेगा। इसे यात्रा के दौरान तीर्थ यात्रियों की स्वास्थ्य स्थिति को ट्रैक करने के लिए लॉन्च किया गया है।