उत्तराखंड: इस दिन उत्तराखंड आएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, 38वें राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन के साथ करेंगे उत्तराखंड के ड्रीम प्रोजेक्ट की समीक्षा

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में जल्द 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होने वाला है। जिसको लेकर तैयारियां चल रही है।

उत्तराखंड आएंगे पीएम

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तराखंड में आयोजित होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 28 जनवरी को राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन के लिए देहरादून आएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक राष्ट्रीय खेलों के साथ उत्तराखंड के ड्रीम प्रोजेक्ट की समीक्षा करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री दून-दिल्ली एक्सप्रेस-वे के तहत आशारोड़ी से गणेशपुर तक 21 किमी हिस्से का लोकार्पण भी कर सकते हैं। इसके अलावा बैठक में केदारनाथ-बदरीनाथ की पुनर्निर्माण परियोजनाओं की प्रगति रिपोर्ट भी प्रधानमंत्री के सामने रखी जाएगी। इसके अलावा ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेललाइन प्रोजेक्ट की रिपोर्ट भी रखी जा सकती है।