उत्तराखंड: पुलिस की नशे के खिलाफ कार्रवाई, 20 पेटी अवैध देसी शराब के साथ दो को किया गिरफ्तार


उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के काशीपुर मे कुंडा थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो शराब लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस की कार्यवाही

शनिवार सीओ वंदना वर्मा ने कुंडा थाने में खुलासा का खुलासा किया। बताया कि कुंडा थाना प्रभारी दिनेश सिंह फर्त्याल के नेतृत्व में सूर्या चौकी इंचार्ज राजेन्द्र प्रसाद पुलिस टीम के साथ कुदैयोवाला तिराहे के पास चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने काशीपुर की तरफ आ रहे एक ई रिक्शा को चेकिंग के लिए रोक लिया। जिसमें दो लोग सवार थे। तलाशी लेने पर ई रिक्शा में 20 पेटियों में अवैध देशी मसालेदार पिकनिक के 960 पव्वे बरामद किए। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम पवन कापड़ी पुत्र गिरीश चंद कापड़ी निवासी ग्राम सतगढ़ थाना कनालीछीना जिला पिथौरागढ़ व ई रिक्शा चालक गुरुप्रीत सिंह पुत्र चरनजीत सिंह निवासी ग्राम बक्सौरा थाना कुंडा बताया।

पूछताछ में बताई यह बात

पूछताछ में बताया कि पवन कापड़ी ने बताया कि वह काशीपुर की देशी शराब की दुकान में सेल्समैन का काम करता है। इसी के द्वारा आसपास के क्षेत्रों में डिमांड के अनुसार माल की सप्लाई करता है।

मुकदमा दर्ज

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।