उत्तराखंड की पुलिस बदमाशों को पकड़ने के लिए 1 अगस्त से अभियान चलाने जा रही है। उत्तराखंड में अपराधी छूप रहे है और बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, जो पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन रही है। जिनके लिए 1 अगस्त से पुलिस विशेष अभियान चलाने जा रही है।
उत्तराखंड में 500 रुपये से लेकर 20 हजार तक के 150 इनामी बदमाश-
उत्तराखंड पुलिस को ऐसे ही 150 फरार इनामी बदमाशों की तलाश है। जिसमें 101 बदमाश देश के 10 राज्यों के अलावा पड़ोसी देश नेपाल के रहने वाले हैं। वही वर्तमान में उत्तराखंड में 500 रुपये से लेकर 20 हजार तक के 150 इनामी बदमाश हैं, जो अभी फरार चल रहे हैं। इनके लिए पुलिस एक विशेष अभियान चलाने जा रही है। इनकी धरपकड़ को 1 अगस्त से राज्य स्तर पर पुलिस और एसटीएफ विशेष अभियान चलाने जा रही है।