उत्तराखंड: यहां पुलिस ने 6 व्यक्तियों को जुआँ खेलते किया गिरफ्तार, 01 लाख 23 हजार रुपये बरामद

श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ऊधमसिंहनगर महोदय द्वारा एस०ओ०जी० प्रभारी को रुद्रपुर क्षेत्रान्तर्गत जुआ सट्टा की खाई बाडी करने वाले लोगो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे।

01 लाख 23 हजार रुपये बरामद

जिस क्रम में एस०ओ०जी० प्रभारी व उनकी टीम द्वारा दिनांक 16-02-22 की सांय श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर जनपद ऊधमसिंहनगर महोदय के पर्यवेक्षण में रुद्रपुर क्षेत्र में फ्लाईओवर के नीचे बन्द पडे मोती महल होटल से पहले अन्दर गली में चावला टूर एण्ड ट्रैवल्स के मालिक विकास चावला उर्फ कुटरु के कार्यालय में मुखबिर की सूचना पर जुआ खेलते हुए 06 लोगों को क्रमश लोकेश कुमार पुत्र मदन लाल निवासी इन्द्रा आदर्श कॉलोनी रुद्रपुर दिलीप कुमाकर पुत्र नन्दलाल निवासी खुशी इन्कलेव रुद्रपुर, बलजीत सिंह पुत्र कृपाल सिंह निवासी रामेश्वर पुर थाना किच्छा , जयप्रकाश सिंह पुत्र मनोहर सिंह निवासी एलायन्स कॉलोनी रुद्रपुर,  हरीश बाम्बा पुत्र शिवलाल निवासी खुशी इन्कलेव रुद्रपुर , आशीष अरोरा पुत्र जी०एम० अरोरा निवासी मेन बाजार रुद्रपुर को मौके पर गिरफ्तार किया ।

दो लोग भागने में सफल

जबकि विकास चावला उर्फ कुटरु और उसका नौकर सुरेश मौके से भागने में सफल रहा।     अभियुक्तगण से पुलिस टीम द्वारा जुए के फड़ के 01 लाख 23 हजार 300 रुपये नगद 06 मोबाइल फोन, 14 गड्डी ताश के पत्ते व 01 ताश की रिकार्ड की डायरी, पेन, केल्कुलेटर के अलावा, 02 स्कुटी, 03 कार व 01 मोटर साइकिल बरामद की। एस०ओ० जी० प्रभारी उ0नि0 कमलेश भट्ट की ओर से सभी गिरफ्तार अभियुक्तगण व फरार अभियुक्तगणों के विरुद्ध कोतवाली रुद्रपुर में FIR NO-100/22 धारा-13 जुआ अधिनियम पंजीकृत कराया गया है। पूछताछ 5 में अभियुक्तगण द्वारा विकास चावला उर्फ कुटरु के द्वारा अपने ऑफिस में जुआ खिलवाने व उसे कार्यालय में अलग से जुए खेलने के पैसे देने की बात भी बताई है।  अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है।

पुलिस टीम

उ0नि0 कमलेश भट्ट प्रभारी SOG,कानि0प्रमोद कुमार, कानि0 ललित कुमार, कानि0प्रभात चौधरी, कानि0 भूपेन्द्र रावत, कानि0 गणेश पाण्डे, कानि0 गोकुल, कानिं० पंकज विनवाल