उत्तराखंड: कार में छुपाकर अवैध खैर की लकड़ी ले जा रहे युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक काशीपुर महोदय के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी महोदय व प्रभारी निरीक्षक महोदय के संरक्षण में चौकी गूलरभोज पुलिस व वन विभाग द्वारा सयुक्त रात्रि गश्त के दौरान हरिपुरा डैम के ऊपर एक वैगनार कार से अवैध खैर की लकड़ी बरामद की घटना में मौके से एक व्यक्ति गिरफ्तार किया गया ।

3 युवक फरार

  तीन अन्य फरार गिरफ्तार व्यक्ति का नाम मो0 आसिम पुत्र मो0 अहमद निवासी लगड़ा भोज बरी राय नरेनपुर गदरपुर है । अवैध खेर की कीमत लगभग 2 लाख आकी गयी । मौके पर फर्द तैयार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही हेतु मुल्जिम को मय माल मय वाहन के वन विभाग के सुपुर्द किया गया।

गिरफ्तारी टीम

1- उप0 निरीक्षक सुनील सुतेडी चौकी प्रभारी गूलरभोज
2- कॉन्स्टेबल 574 दीपक जोशी
3-कॉन्स्टेबल 1311 पुष्कर सिंह
4-वन आरक्षी अशोक बिष्ट ,कमल सिंह,अजय सिंह