उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां ऊधम सिंह नगर के सितारगंज में पुलिस ने 9.80 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। एसआई विक्रम सिंह धामी, बलवंत सिंह, विनीत कुमार ने नकटपुरा चौराहे के समीप चैकिंग अभियान चलाया। एक बाइक सवार बाइक मोड़कर लौटने लगा। पुलिस ने संदिग्ध प्रतीत होने पर उसे रोक लिया। तलाशी में उसके पास स्मैक बरामद हुई।
पुलिस ने स्मैक और 1200 रूपए भी किए बरामद
एसआई को पूछताछ में उसने अपना नाम चांद बाबू हाल निवासी बाईपास कॉलोनी सितारगंज तथा स्थायी निवासी शेर मोहम्मद पीलीभीत बताया। चांद बाबू ने पुलिस को बताया कि पॉलिथीन में स्मैक है उसे बेचने के लिए सितारगंज के आरिफ से लाया था। छह पुड़िया बेच दी है 200 रुपये प्रति पुड़िया के दाम से 1200 रुपये मिले है। पुलिस ने 1200 रुपए की बरामदगी भी कर ली। पुलिस ने बाइक भी सीज कर दी।