उत्तराखंड की पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है और यहां बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक की है।
पूछताछ जारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह सर्जिकल स्ट्राइक की कार्रवाई बरेली जिले के थाना फतेहगंज पश्चिमी के अगरासपुर गांव में हुई। जिसमे उधम सिंह नगर के एसपी मणिकांत मिश्रा ने बीते सोमवार रात 300 पुलिसकर्मियों के साथ इस ऑपरेशन के माध्यम से ड्रग्स माफियाओं पर कार्यवाही की। इस कार्रवाई में पुलिस ने 25 ड्रग्स माफियाओं को गिरफ्तार किया। जिसके बाद उन्हें उत्तराखंड ले जाया गया। जिनसे पूछताछ की जा रही है। जल्द बड़ी खबर का खुलासा होने की उम्मीद है।
नशे के दलदल में फंस रहें थे युवा
रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तराखंड में दूसरे राज्यों से नशीले पदार्थों की तस्करी की जा रही थी। जिससे वहां के युवाओं में नशे की प्रवृत्ति बढ़ रही थी। उत्तराखंड पुलिस को सूचना मिली कि बरेली के ड्रग्स माफिया इन नशीले पदार्थों की तस्करी कर उत्तराखंड में बेचते हैं। इस पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए उत्तराखंड के डीजीपी ने एसपी मणिकांत मिश्रा को जिम्मेदारी दी गई । जिसके बाद उन्होंने यह ऑपरेशन शुरू किया।