4,442 total views, 2 views today
उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने पुलिस अधिकारियों की ओर से फोन न उठाने की मिल रही शिकायतों पर संज्ञान लिया है।
पुलिस महानिदेशक ने जारी किया आदेश-
जिस पर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने सभी जिलों के एसएसपी और एसपी को आदेश जारी कर दिए है। जिसमें कहा गया है कि आम जनमानस से शिकायतें मिल रही हैं कि जब वह पुलिस अधिकारियों को अपनी शिकायतों के संबंध में फोन करते हैं तो अधिकारी फोन नहीं उठाते है, जो अनुचित है। जनता के फोन आने पर पुलिस अधिकारी तत्काल फोन उठाएं। यदि किसी कारण फोन उठाना संभव नहीं हो तो संबंधित स्टेनो या पीआरओ से फोन रिसीव करें। जिसमें यह भी कहा गया कि समय मिलते ही काल बैक कर समस्या का निस्तारण करें, जिससे पब्लिक में पुलिस के प्रति विश्वास बना रहे।
होगी कार्यवाही-
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने यह भी कहा है कि जो अधिकारी फोन न उठाएं। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएं।
More Stories
अल्मोड़ा: जागेश्वर धाम के विकास से क्षेत्र, जिले और प्रदेश के पर्यटन को मिलेगी गति- मुख्य सचिव एस.एस. संधू
उत्तराखंड: शादी के एक माह बाद दुल्हन ने ससुराल में रहने से किया इंकार, प्रेमी के साथ रहने की जिद में अड़ी नवविवाहिता
उत्तराखंड: सीएम धामी ने रामनगर में ₹5,904.68 लाख लागत की 14 विकास योजनाओं का लोकार्पण किया