उत्तराखंड: यहाँ पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान पकड़ी 1 लाख की नकदी


उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहाँ बाजपुर में दोराहा चौकी पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक कार में एक लाख रुपए की नगदी बरामद की।

1 लाख रुपये की रकम बरामद-

विधान सभा चुनाव के चलते आदर्श आचार संहिता लागू की गई है। आचार संहिता का पालन कराने के लिए पुलिस भी मुस्तैदी से कार्य कर रही है इसी के चलते बाजपुर की दोराहा चौकी पुलिस द्वारा दोराहा बॉर्डर पर चेकिंग की जा रही थी कि उत्तर प्रदेश से आई एक कार में चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति मासूक अली के पास से 1 लाख रुपये की रकम बरामद हुई।

पुलिस ने नगदी को कब्जे में लिया-

इस संबंध में बाजपुर कोतवाली के कोतवाल भूपेंद्र सिंह बृजवाल ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के चलते पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही थी जिसमें पुलिस ने नगदी को बरामद किया है उन्होंने बताया कि वाहन चालक द्वारा नगदी की सही जानकारी नहीं दिए जाने पर नगदी को कब्जे में लिया गया है।