June 5, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

सीबीएससी: 12वीं कक्षा के परिणामों की गणना के लिए कर रहा आईटी प्रणाली विकसित

 1,392 total views,  2 views today

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वी का परीक्षा परिणाम बनाने के लिए एक नयी सूचना प्रद्योगिकी प्रणाली (आईटी सिस्टम) तैयार कर रहा है।

10वी के अंकों का डाटाबेस होगा तैयार
इस प्रणाली से, सीबीएसई से उत्तीर्ण 10वीं के विद्यार्थियों के अंकों का डेटाबेस भी तैयार किया जाएगा। अन्य बोर्डों के 10वीं के परिणाम का डेटा लेने के प्रयास भी किए जाएंगे।

आसान और समय की भी बचत होगी
इससे परीक्षा परिणाम संबंधी गणना करना आसान होगा, समय की बचत होगी और अन्य बाधाएं भी दूर होंगी।

यह प्रणाली सभी मान्यता प्राप्त विद्यालयों द्वारा अपनायी जाएगी बताते चले इससे पहले गुरुवार को सीबीएससी ने 12वी की अंक गणना नीति ज़ारी की थी।