अल्मोड़ा : आशा कार्यकर्ताओं का लगातार शनिवार को छठे दिन भी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर कार्यबहिष्कार जारी रखा । सभी आशा कार्यकर्ताओं ने गांधी पार्क चौघानपाटा में मांग पूरी न होने पर नाराजगी जताते हुए
सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । वहीं द्वाराहाट, रानीखेत में भी आशा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन जारी रहा ।
सरकार पर अनसुनी का आरोप
आशा कार्यकर्ता कई दिनों से अपनी मांगो को लेकर आंदोलन कर रही है। लगातार प्रदर्शन के बावजूद कोई कार्यवाहीं न होने से कार्यबहिष्कार कर रहीं हैं । सभी आशाओ ने सरकार पर उनकी बात की अनसुनी का आरोप लगाया गया है ।
यह रहे मौजूद
इस मौके पर कमला बिष्ट, किरन आर्या, हेमा नगरकोटी, नीमा जोशी, विमला रावत, चंदा बिष्ट, मंजू चौहान, ममता आर्या आदि मौजूद रहे ।