उत्तराखंड: राष्ट्रपति ने राजभवन में बोनसाई गार्डन के पुनरुद्धार और विस्तारीकरण कार्यों का किया लोकार्पण

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद तथा प्रथम महिला सविता कोविंद ने राजभवन में बोनसाई गार्डन के पुनरुद्धार और विस्तारीकरण कार्यों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर राज्यपाल गुरमीत सिंह  और राज्य की प्रथम महिला गुरमीत कौर भी उपस्थित थे।

किया प्रतिभाग

हरिद्वार में दिव्य प्रेम सेवा मिशन के रजत जयंती कार्यक्रम के समापन समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, राज्यपाल गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रतिभाग किया।

रोगियों को हीन समझने वाले लोग ही असली रोगी हैं

इस अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि
गांधीजी का मानना था कि कुष्ठ रोग भी हैजा और प्लेग जैसी ही बीमारी है जिसका इलाज हो सकता है। अतः इसके रोगियों को हीन समझने वाले लोग ही असली रोगी हैं। उनका यह सन्देश आज भी प्रासंगिक है । उन्होंने कहा की स्वामी विवेकानंद ने कहा था, “जीव सेवा से बढ़कर और कोई दूसरा धर्म नहीं है। सेवा धर्म का यथार्थ अनुष्ठान करने से संसार का बंधन सुगमता से छिन्न हो जाता है।

जौलीग्रांट हवाईअड्डे पर उन्हें विदाई दी 

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के उत्तराखंड से नई दिल्ली लौटने पर राज्यपाल गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून के जौलीग्रांट हवाईअड्डे पर उन्हें विदाई दी  ।