कुमाऊं क्षेत्र में होली का उल्लास छाने लगा है…उत्तराखंड टॉप टेन(20 फ़रवरी)

Ten

◆ उच्च हिमालय में भारी हिमपात हो रहा है। पिथौरागढ़ व बागेश्वर जिले के अन्य स्थानों पर हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई। एक बार फिर ठंड ने दस्तक दे दी है। इससे ठंड लौटने के आसार हैं।

◆ उत्तराखंड में कोरोना के 144 नए मरीज मिले और एक संक्रमित की मौत हो गई।

◆ होली के त्योहार में अभी करीब महीने भर का वक्त है, लेकिन कुमाऊं क्षेत्र में होली का उल्लास छाने लगा है। चंपावत जिले के टनकपुर, चंपावत, लोहाघाट, खेतीखान, पाटी, गुमदेश, बाराकोट समेत विभिन्न स्थानों पर बैठकी होली का सिलसिला शुरू हो गया है।

◆ 81 यूके एनसीसी बटालियन की ओर से बागेश्वर जिले के आठ केंद्रों में एनसीसी के ए, बी व सी प्रमाण पत्र के लिए परीक्षा आयोजित की जा रही है। बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के एनसीसी कैडेट्स के लिए यह परीक्षा आयाजित की जा रही है, जो 13 मार्च तक चलेगी।

◆ आजादी के ‘अमृत महोत्सव‘ के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में जिले की मंडल घाटी स्थित राजकीय इंटर कॉलेज बैरागना के एनएसएस व ईको क्लब के छात्र-छात्राओं ने सफाई अभियान चलाया और कूड़ा-करकट व प्लास्टिक एकत्र कर नष्ट किया।

◆ श्रीनगर में एक युवक द्वारा विदेशी नागरिकों से हवाई टिकट बनाए जाने के नाम पर धोखाधड़ी एवं ठगी का मामला आया है। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक को धोखाधड़ी कर ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया है।

◆ बागेश्वर जिले में कपकोट पुलिस और एसओजी की टीम ने फ्रांस निवासी एक महिला को 1.40 किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है।

◆ इंडिया ट्रेवल मार्ट में उत्तराखंड को होम स्टे और पर्यटन निवेश प्रोत्साहन में सर्वश्रेष्ठ स्टाल पुरस्कार मिला है।

◆ केंद्रीय सड़क, परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय ने हिमालयी राज्यों को एडवाइजरी भेजी है। इन दिशा-निर्देशों में जितना संभव हो विस्फोटकों के इस्तेमाल से परहेज करने और चट्टानों को काटने व तोड़ने के लिए रॉक ब्रेकर और एक्सकेवेटर जैसे विकल्प अपनाने की सलाह दी है।

◆ जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि ने हत्‍या की आशंका जताई है। कहा कि सर्वानंद घाट पर रात्रि विश्राम नहीं करेंगे। उन्‍होंने कहा कि हमें मर्यादा सिखाने वाले संत जरा जमीयत-उलमा-ए-हिंद पर भी अपना मुंह खोले। महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी की रिहाई को लेकर सर्वानंद घाट पर बैठे हैं।