1,581 total views, 2 views today
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 4 दिसम्बर को देहरादून में जनसभा आयोजित हुई। जिसके बाद अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 24 दिसंबर को हल्द्वानी में जनसभा होगी। इस संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में आयोजित कार्यक्रम में यह बात कही।
24 को हल्द्वानी आएंगे प्रधानमंत्री-
साथ ही जनता को हल्द्वानी आने के लिए आमंत्रण भी दिया। हल्द्वानी में पीएम की यह पहली सभा होगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा वासियों से 24 दिसंबर को हल्द्वानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में आने का न्यौता भी दिया। मुख्यमंत्री ने बताया कि देहरादून की तर्ज पर ही प्रधानमंत्री हल्द्वानी से भी हजारों करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे और प्रदेशवासियों को इन परियोजनाओं की सौगात देंगे।
More Stories
अल्मोड़ा: एस. एस .जे.परिसर में आयोजित सामुदायिक कार्यशाला में समाज से अच्छी आदतें ग्रहण करने और उनका अनुसरण करने के लिए छात्रों को किया गया प्रेरित
अल्मोड़ा: यहां 13 से 15 अप्रैल तक आयोजित होगा ऐतिहासिक स्याल्दे बिखोती मेला
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (22 मार्च, बुधवार, चैत्र, शुक्ल पक्ष, प्रतिपदा, वि. सं. 2080)