उत्तराखंड: 24 दिसंबर को हल्द्वानी में होगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा


देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 4 दिसम्बर को देहरादून में जनसभा आयोजित हुई। जिसके बाद अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 24 दिसंबर को हल्द्वानी में जनसभा होगी। इस संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में आयोजित कार्यक्रम में यह बात कही।

24 को हल्द्वानी आएंगे प्रधानमंत्री-

साथ ही जनता को हल्द्वानी आने के लिए आमंत्रण भी दिया। हल्द्वानी में पीएम की यह पहली सभा होगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा वासियों से 24 दिसंबर को हल्द्वानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में आने का न्यौता भी दिया। मुख्यमंत्री ने बताया कि देहरादून की तर्ज पर ही प्रधानमंत्री हल्द्वानी से भी हजारों करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे और प्रदेशवासियों को इन परियोजनाओं की सौगात देंगे।