कांग्रेस पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी 2 फरवरी को देहरादून में उत्तराखंड के लिए कांग्रेस का घोषणापत्र जारी करेंगी । प्रियंका गांधी 2 फरवरी को देहरादून में डिजिटल रैली के दौरान उत्तराखंडी स्वाभिमान प्रतिज्ञापत्र जारी करेंगी। इस कार्यक्रम का सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में लाइव प्रसारण किया जाएगा।
सचिन पायलट देहरादून शहर में डोर टू डोर कैम्पन में भी प्रतिभाग करेंगे
पत्रकारों से बात करते हुए हुए प्रो. गौरव वल्लभ ने बताया कि कि सोमवार को राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री व पूर्व केंद्रीय मंत्री सचिन पायलट मंहगाई पर एक श्वेतपत्र का विमोचन करेंगे। उसके बाद पत्रकार वार्ता का भी आयोजन किया जाएगा। सचिन पायलट देहरादून शहर में डोर टू डोर कैम्पन में भी प्रतिभाग करेंगे ।