उत्तराखंड: पांच साल से रविंद्र ड्रीम इलेवन पर आज़मा रहे थे किस्मत, अब जाकर बनें करोड़पति

कब किस्मत के सितारे चमक जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता ऐसा ही हुआ है,रुद्रप्रयाग के रविंद्र के साथ  । रविंद्र ने ऑनलाइन गेमिंग ऐप ड्रीम इलेवन से एक करोड़ की धनराशि जीती है ।

49 रूपये की धनराशि लगाकर मिले एक करोड़ रुपए

रुद्रप्रयाग के रविंद्र सिंह नेगी ने मैच में 49 रूपये की राशि लगाई और ये लकी नंबर से वह पहली रैंक में आए और  करोड़पति बन गए । प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविंद्र ने मुल्तान और लाहौर के बीच खेले गये मैच में 49 रूपये की धनराशि लगाई थी। जिसमें वह पहली रैंक पर आये और करोड़पति बन गये। मुकाबले में लाहौर की टीम ने 175 रन बनाए जबकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुल्तान की टीम 174 रन ही बना सकी और मुल्तान टीम यह मैच 1 रन से हार गई  । परन्तु इसने रविन्द्र की किस्मत चमका दी और वो करोड़पति बन गए । रविंद्र के खाते में टैक्स कटने के बाद 70 लाख की धनराशि आयेगी ।

परचून की दुकान चलाते हैं रविंद्र

बता दें, कि रविंद्र रुद्रप्रयाग में ही परचून की दुकान चलाते हैं। उन्होंने बताया, कि वह पिछले पांच साल से ड्रीम 11 पर पैसे लगा रहे हैं। अब जाकर उनकी किस्मत चमकी है।