उत्तराखंड के युवाओं के लिए जरूरी खबर है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने पुलिस कांस्टेबल के 2000 पदों पर भर्ती निकाली है। आज से इसके लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गये है।
2000 पदों पर भर्ती
जिसमें कांस्टेबल जनपदीय पुलिस पुरुष के 1600 और आरक्षी पीएसी-आईआरबी पुरुष के 400 पदों पर भर्ती होगी। लिखित परीक्षा की तिथि 15 जून तय की गई है। पुलिस कांस्टेबल के पदों पर चयन की प्रक्रिया दो चरणों में होगी। पहले चरण में अर्हकारी शारीरिक मानक परीक्षा होगी। इसमें सफल होने वालों की शारीरिक दक्षता परखी जाएगी। शारीरिक दक्षता परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों के लिए दूसरे चरण में लिखित प्रतियोगी परीक्षा कराई जाएगी।
देखे आवेदन तिथि
इस सिपाही भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज 8 नवंबर से आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर शुरू हो गई है। भर्ती के लिए 29 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं।