उत्तराखंड: हत्या और लूट के मामले में फरार चल रहा इनामी बदमाश गिरफ़्तार

देहरादून: हत्या और लूट के मामले में फरार चल रहे आरोपी को एसटीएफ(special task force) ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर पांच हजार रुपए का इनाम था। वह त्यौहार पर अपने घर आया था इस दौरान एसटीएफ ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस पर किया था फायर

ईनामी बदमाश विशाल उर्फ सानू (22) पुत्र दीपक शर्मा निवासी बिसनपुरा, जिला बिजनौर काफी समय से फरार चल रहा था जिसे एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक 11 जुलाई को विशाल और उसके दो साथी दिवाकर और आकाश ने रानीपुर थाना क्षेत्र हरिद्वार में लूट की घटना को अंजाम दिया था।मौके पर पुलिस पहुंची तो आरोपियों से पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। पुलिस ने मौके से आकाश और दिवाकर को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि, विशाल बचकर भाग निकला था। उस पर एसटीएफ काफी दिनों से नजर बनाए हुई थी। हाल में त्योहार पर वह अपने घर आया तो एसटीएफ ने उसे गिरफ्तार कर लिया।