September 22, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: वृद्धों, विधवाओं और दिव्यांगो को 1500 रूपये पेंशन, जानिये कैबिनेट के प्रमुख निर्णय

बुधवार को  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता मे प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक संपन्न हुई । जिसमें  कई आवश्यक  फैसले लिए गए ।   समाज कल्याण विभाग की पेंशन योजना के तहत वृद्धा, विधवा और दिव्यांग पेंशन को 1200 रुपये से 1500 रुपये प्रतिमाह बढ़ा दिया है। पिछली कैबिनेट में वृद्धा व विधवा पेंशन 1400 रुपये और पति व पत्नी दोनों को पेंशन के लाभ देने का निर्णय लिया गया था।

ये हैं प्रमुख निर्णय-

* भूतपूर्व सैनिकों को भवन कर से छूट दी गई है।

*कोविड के कारण रात्रि कर्फ्यू रात10 बजे से सुबह छह बजे तक रहेगा।

* मास्क का प्रयोग अब अनिवार्य कर दिया गया है ।

*  वृद्धावस्था पेंशन, विधवा और दिव्यांग पेंशन को बढ़ाकर 1500 रुपये किया गया है।

* गंगोलीहाट नगर पंचायत को नगर पालिका परिषद बनाने का निर्णय

* सरकार चीनी मिलों में मृतक आश्रितों को नौकरी देगी।

* किच्छा में एम्स की स्थापना के लिए सिडकुल की भूमि के एवज में ग्राम खुर्पिया में भूमि दी जाएगी।

* शासकीय व अशासकीय महाविद्यालय में कैरियर एडवांसमेंट नीति लाने का निर्णय

* शिक्षा मित्रों का मानदेय 15 हजार से बढ़ाकर 20 हजार किया गया है।

* पुरानी पेंशन से वंचित कार्मिकों को राहत

* राज्य आंदोलनकारियों को 10 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने संबंधी विधेयक को अनुमति देने को राज्यपाल से किया जाएगा अनुरोध।

* कृषि और उद्यान विभाग के एकीकरण के जाने का फैसला सीएम पर छोड़ा गया है।

* राज्य स्वास्थ्य नीति को दी गयी  मंजूरी ।


You may have missed

error: Content is protected !!