उत्तराखंड: बर्फ में फिसल कर सफारी कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, ब्रिगेडियर की पत्नी और बेटे की मौत


उत्तराखंड से जुड़ी दुखद खबर सामने आई है। यहां  एक हादसे में ब्रिगेडियर की पत्नी और बेटे की मौत हो गई।

यहां हुआ सड़क हादसा-

जानकारी के अनुसार गंगोत्री राजमार्ग पर हर्षिल के पास गुरुवार रात को बर्फ में फिसल कर एक सफारी कार दुर्घटनाग्रस्त हुई। कार 50 मीटर गहरी खाई में एक पेड़ पर अटक गई, जिसमें टूटू बटालियन के ब्रिगेडियर आशीष आहूजा अपनी पत्नी वंदना आहूजा, बेटे और बेटी के साथ सवार थे। इस हादसे में ब्रिगेडियर आशीष आहूजा की पत्नी और बेटे की मौत हो गई, जबकि ब्रिगेडियर समेत एक महिला घायल हुई है। उनका उपचार जिला अस्पताल उत्तरकाशी में चल रहा है।