1,303 total views, 2 views today
अनियंत्रित पिकअप की चपेट में आकर स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई। साथ ही उसका दोस्त भी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे 108 की मदद से सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पीछे से आ रही पिकअप ने टक्कर मार दी
शुक्रवार की देर शाम नैनीताल जनपद के रामनगर कोतवाली क्षेत्र के माल धन निवासी सुनील कुमार (33) पुत्र बहादुर राम अपने मित्र मनोज कुमार पुत्र गोपाल राम के साथ किसी काम से काशीपुर आए थे। देर रात में दोनों काम खत्म करके वापस अपने घर जा रहे थे। इस दौरान प्रतापपुर के पास वह दोनों शौच करने के लिए रुके। जहां पीछे से आ रही पिकअप ने टक्कर मार दी। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस से दोनों को सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने सुनील कुमार को मृत घोषित कर दिया। और मनोज कुमार को भर्ती कर लिया।
आरोपी पिकअप चालक के खिलाफ तहरीर सौंपी
मृतक सुनील कुमार की लगभग 9 साल पूर्व शादी हुई थी। उसके दो बच्चे हैं। एक बेटी एंजेल (7) साल अर्णब (4) साल का है। पुलिस को आरोपी पिकअप चालक के खिलाफ तहरीर सौंप दी गई है। हालांकि अभी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है।
More Stories
सुबह की ताजा खबरें (30 मई 2023, मंगलवार), हिंदी पत्रकारिता दिवस
अल्मोड़ा: विभिन्न रोगों के उपचार के लिए भी कराया जा रहा है योगाभ्यास, योग विभाग ने की आमजनमानस से इस मुहिम से जुड़ने की अपील
14 साल की लड़की की मोबाइल के लिए सनक, टीचर ने छीना तो स्कूल में लगा दी आग, 20 लोगों की हुई मौत