उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में स्थित विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा आगामी 30 अप्रैल से शुरू होने वाली है। जिसमे श्रद्धालुओं की सुविधा का खास ख्याल रखने हेतु सभी व्यवस्थाओं का ध्यान दिया जा रहा है।
दिए जायेंगे यह टैग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिसमें इस बार चारधाम यात्रा के लिए दुकानदारों को खास टैग दिया जाएगा। जिसमे चारों धाम के दुकानदारों, घोड़ा-खच्चर, कंडी संचालकों समेत सभी सेवा प्रदाता को रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (आरएफआईडी) टैग दिए जाएंगे। इस संबंध में मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने समीक्षा बैठक कर जरूरी निर्देश दिए। जिसमे उन्होंने चारों धामों में दुकानदार एवं घोड़ा, कंडी संचालक सहित सभी प्रकार के सेवा प्रदाता के आरएफआईडी टैग बनाने के निर्देश दिए हैं।