उत्तराखंड: एशिया की धार्मिक यात्राओं में शामिल श्री नंदादेवी राजजात यात्रा, स्थानीय लोक कलाकारों को दिया जाएगा प्रोत्साहन

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड की प्रसिद्ध श्री नंदादेवी राजजात यात्रा को लेकर तैयारियां चल रही है।

यात्रा के लिए व्यापक कार्ययोजना तैयार करें

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके सुरक्षित और सुव्यवस्थित आयोजन के लिए सरकार ने कमर कस ली है। इस संबंध में बीते दिनों मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने निर्देश दिए कि सभी विभाग आपसी समन्वय से यात्रा के लिए व्यापक कार्ययोजना तैयार कर इसे धरातल पर उतारें। उन्होंने स्थानीय लोक कलाकारों, ग्राम पंचायतों और स्वयंसेवी संस्थाओं को भी यात्रा से जोड़ने पर विशेष बल दिया।

दिए यह निर्देश

उन्होंने कहा कि यात्रा के सभी प्रमुख पड़ावों पर प्राथमिक चिकित्सा केंद्र, एंबुलेंस और टेलीमेडिसिन सेवाओं की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। कहा कि यात्रा के दौरान स्थानीय लोक कलाकारों, ग्राम पंचायतों और स्वयंसेवी संस्थाओं को यात्रा से जोड़ने के साथ ही पारंपरिक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को प्रोत्साहन दिया जाएगा।