उत्तराखंड: ग्राम प्रधान समेत छः लोगों ने घर में घुसकर की मारपीट, फिर दी झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी

महिला की तहरीर पर पुलिस ने ग्राम प्रधान समेत 6 लोगों पर घर में घुसकर मारपीट करने तथा महिला से छेड़छाड़ करने के आरोप में मुकद्मा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

जानें पूरा मामला

      बुधवार को कोतवाली में तहरीर देकर गांव बाजपुर निवासी महिला रूबी ने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान सचिन राणा अपने साथी परवेज, सुहेब, जहीर, जलीस और लईक के साथ उसके घर में जबरन घुस गए जहां उक्त लोगों ने उसके ससुर के साथ मारपीट की ।वहीं घर में मौजूद उसकी पुत्रवधू के साथ भी मारपीट व अश्लील हरकतें करने का प्रयास किया। वहीं महिला ने बताया कि शोर सुनकर उसका पति और देवर मौके पर आ गए जहां दबंगों ने उनके साथ भी मारपीट की। इस दौरान महिला ने बताया कि शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए जहां लोगों ने बीच-बचाव कर मारपीट को छुड़वा दिया। वहीं दबंग लोग जाते-जाते झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर गए हैं। इस दौरान महिला ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी।

ग्राम प्रधान समेत छह पर मुकदमा दर्ज

वहीं पुलिस ने महिला की तहरीर पर बुधवार को विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि ग्राम प्रधान सहित छह लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है जिसके बाद अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।