उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। आजकल उत्तराखंड में सड़क हादसों के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है, जिसमें तेज रफ्तार वाहन इन हादसों के सबसे ज्यादा कारण है।
छात्रा की मौत-
जानकारी के अनुसार यह मामला हरिद्वार कलक्सर मार्ग पर बादशाहपुर से सामने आया है। जहां एक तेज रफ्तार वाहन ने एमए की एक छात्रा को टक़्कर मार दी। जिसमें छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। छात्रा की पहचान बादशाहपुर निवासी मौसमी के रूप में हुई है। वही चालक वाहन लेकर फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।