यहां हुई सड़क दुर्घटना में पुत्र की मौत हो गई जबकि पिता गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं । उधम सिंह जिले के जसपुर में एक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार पुत्र की मौत हो गई, जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गए।
पिता आशीष को घायलावस्था में सीएचसी अफजलगढ़ में भर्ती कराया
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना अफजलगढ़ क्षेत्र के गांव सीरवासुचंद निवासी आशीष चौहान के बेटे वंश के साथ वादीगढ़ में शादी समारोह में शामिल होने गए थे। देर रात एक बजे दोनों बाइक से घर को जा रहे थे। गांव मानियावाला से सटी बनेली नदी के समीप बाइक सवार पहुंचते ही थे कि अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के चलते वंश (15) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।एसएसआई आशीष तोमर ने शव कब्जे में लेने के बाद मृतक के पिता आशीष को घायलावस्था में सीएचसी अफजलगढ़ में भर्ती कराया। वहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
कक्षा सात में पढ़ता था पुत्र
थानाध्यक्ष हंबीर सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पंचायतनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वंश स्थानीय जेनेसिस इंटरनेशनल स्कूल कक्षा सात का छात्र था। शनिवार को स्कूल परिवार ने शोक सभा कर श्रद्धांजलि दी।
More Stories
02 अक्टूबर: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की आज है जयंती, जनमानस पर छोड़ी अपनी अमिट छाप
Health tips: चूना खाने से शरीर को मिलते हैं यह खास फायदें, हड्डियां भी होती है मजबूत, जानें
आज का राशिफल, आज किन राशियों की चमकेगी सोई किस्मत, पढ़िए भविष्यफल