उत्तराखंड: साउथ अभिनेता मोहन बाबू ने किए विश्व प्रसिद्ध बद्रीनाथ धाम के दर्शन, व्यवस्थाओं पर जताई प्रशंसा

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में स्थित विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा अब समापन की ओर है। वहीं लगातार भक्तों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है।

बद्रीनाथ धाम के किए दर्शन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म, राजनीति धर्म-संस्कृति से जुड़ी हस्तियों के आने का सिलसिला भी जारी है। वहीं अब प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता मोहन बाबू ने बद्रीनाथ धाम के दर्शन किए। प्रसिद्ध दक्षिण भारतीय फिल्म कन्नप्पा फेम अभिनेता मोहन बाबू उनके अभिनेता पुत्र विष्णु मंचू, महाभारत फेम दुर्योधन भूमिका निभाने वाले अभिनेता अर्पित रंका, फिल्म डायरेक्टर मुकेश कुमार सिंह ने मंगलवार को भगवान बदरीविशाल के दर्शन किये।

किया गया स्वागत

जिस पर बदरीनाथ मंदिर पहुंचने पर बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी )मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने फिल्मी हस्तियों का स्वागत किया। अभिनेता ने मंदिर समिति की व्यवस्थाओं की भी प्रशंसा की।