दिंनाक 11.08.2021 को डॉ0 अलकनन्दा अशोक, अध्यक्ष (UPWWA) की प्रेरणा से हेमा बिष्ट जिलाध्यक्ष (UPWWA) जनपद अल्मोड़ा द्वारा पुलिस लाईन अल्मोड़ा में हरियाली तीज महोत्सव का आयोजन कराने के निर्देश पर UPWWA के नोडल अधिकारी जितेंद्र पाठक के पर्यवेक्षण में तीज महोत्सव का आयोजन किया गया।
पुलिस परिवार की महिलाओं व बच्चों ने किया प्रतिभाग-
पुलिस लाइन अल्मोड़ा में कार्यक्रम का शुभारंभ निहारिका सेमवाल पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षु द्वारा किया गया। जिसमें पुलिस परिवार की महिलाओं व बच्चों ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में बच्चों व महिलाओं की नृत्य प्रतियोगिता, मेहन्दी प्रतियोगिता, पहाड़ी व्यजंन प्रतियोगिता आयोजित की गयी, जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय आने वाले प्रतिभागियों को उपहार देकर सम्मानित किया गया ।
इन्हें किया गया सम्मानित-
जिसमें प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय के विवरण में मेहन्दी प्रतियोगिता- प्रथम- श्रीमती रेनू अधिकारी, द्वितीय- श्रीमती काजल अधिकारी, तृतीय- प्रेमा आर्या रही। वही कुमाऊँनी व्यजंन प्रतियोगिता में प्रथम यमुना पाल, द्वितीय- दीपा दानू, तृतीय- तारा देवी रही। वही कुमाऊँनी परिधान प्रतियोगिता में प्रथम जमुना बोरा, द्वितीय- दीपा दानू, तृतीय अन्जु पाठक रही। सावन सुंदरी में दीपा दानू विजेता रही।
इस दौरान यह लोग रहे उपस्थित-
इस दौरान कार्यक्रम में विभव सैनी पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षु, जितेन्द्र पाठक प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन, उ0नि0 दामोदर कापड़ी उ0नि0 पुष्पा भट्ट प्रधानलिपिक, हेमा ऐठानी पीआरओ, म0का0 प्रेमा आर्या, जमुना दरियाल सहित अन्य महिला पुलिस कर्मी व पुलिस परिवार की महिलाएं एवं बच्चे उपस्थित रहे।