उत्तराखंड: स्पेन की पुलिस अधिकारी ने की उत्तराखंड पुलिस की तारीफ, ज़ानें क्यों

हवाई यात्रा और कोविड रजिस्ट्रेशन के नाम पर यूरोप और मध्य अमेरिका के कई नागरिकों के साथ लाखों की धोखाधड़ी करने वाले श्रीनगर गढ़वाल निवासी अनुराग उनियाल को उत्तराखंड पुलिस की एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। अनुराग ने Rishikesh Vibes नाम से फर्जी वेबसाइट बनाकर इन लोगों के साथ धोखाधड़ी की थी।

स्पेन की पुलिस ने उत्तराखंड पुलिस का आभार जताया

विदेशी नागरिकों के साथ धोखाधड़ी करने वाले अभियुक्त गिरफ्तारी के बाद स्पेन की पुलिस ने उत्तराखंड पुलिस का आभार जताया है।

स्पेन के पुलिस अधिकारी मेरिटैक्सल जिमेनेज बोनेट ने लिखा है कि मैं आपका आभार जताती हूं

स्पेन के पुलिस अधिकारी मेरिटैक्सल जिमेनेज बोनेट ने लिखा है कि मैं आपका आभार जताती हूं। मैं भी एक पुलिस अधिकारी हूं। मुझे पता है कि काम करना कितना कठिन है। इस तरह से सफलता पाने में क्या-क्या कठनाइयां आती हैं, लेकिन आपने बहुत ही अच्छा काम किया है। हमने इस केस में लगभग सभी आस छोड़ दी थी कि कोई हमारी मदद करेगा। मगर आपने बहुत ही लगन के साथ काम किया है। इसकी जितनी भी सराहना की जाए कम है। बहुत अच्छा…ऐसे ही काम करते रहिए।