सितारगंज के पोस्टऑफिस मार्ग में चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर 1.50 लाख की नगदी व रिपेयरिंग के लिए दुकान में आये 30 मोबाइल सेट चोरी कर लिए।
दुकान का ताला तोड़कर हुई लाखों रुपयों की चोरी:
वार्ड 6 केशवनगर निवासी चरनजीत सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि गत सायं वह रोज की तरह दुकान बंद कर चला गया। मंगलवार को दुकान पहुंचा तो दुकान की शटर के ताले टूटे हुए थे। दुकान के गेट का शीशा टूटा हुआ था। चरनजीत के अनुसार दुकान में रिपेयरिंग के लिए आये 30 मोबाइल फोन, एक नया फोन, मंदिर में रखे चांदी के दो सिक्के व गल्ले में रखी डेढ़ लाख की नगदी चोरी हो गयी।
पुलिस से कार्यवाही की मांग:
सूचना पर व्यापार मंडल अध्यक्ष राजीव गुप्ता भी दुकान में पहुंचे। उन्होंने पुलिस से कार्यवाही की मांग की।
मामले की जांच शुरू:
कोतवाली प्रभारी प्रकाश सिंह दानू ने बताया कि सीसी टीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस जांच कर रही है।