उत्तराखंड: 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिये विशेष शिविर जारी, इन खेलों का दिया जा रहा प्रशिक्षण

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के काशीपुर में उत्तराखंड ओलंपिक संघ, मॉडर्न पेंटाथलॉन एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड और खेल विभाग की ओर से स्टेडियम में 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिये विशेष शिविर आयोजित हो रहे हैं।

विशेष शिविर का आयोजन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिये विशेष शिविर शुरू हो गये है। जिसमें करीब 20 महिला और 20 पुरुष खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। बताया कि स्टेडियम में खिलाड़ियों को लेजर गन में रनिंग व शूटिंग, बायथल में रनिंग, स्विमिंग, रनिंग, ट्राइथल में रनिंग, शटिंग, स्विमिंग, टेक्ट्राथलॉन में रनिंग, शूटिंग, स्विमिंग, तलवारबाजी, मॉडर्न पेंटाथलॉन में रनिंग, शूटिंग, स्विमिंग, तलवारबाजी, ऑप्स्टीकल खेलों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।