उत्तराखंड: फिट उत्तराखंड को लेकर खास मुहिम, सीएम ने राज्यवासियों से खाने‌ में यह चीजें कम करनें की अपील की

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में फिट उत्तराखंड को लेकर अभियान चलाया जाएगा। जिस पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनता से खास अपील की है।

की यह अपील

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पीएम नरेंद्र मोदी के विजन पर आगे बढ़ गये है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्यवासियों से फिट और हेल्दी उत्तराखंड का आह्वान किया है। जिस पर उन्होंने लोगों को तेल, चीनी और नमक का कम सेवन करने की अपील की है। सीएम ने कहा कि फिट और हेल्दी उत्तराखंड अभियान के तहत लोगों को संतुलित आहार, नियमित व्यायाम और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। साथ ही स्वस्थ उत्तराखंड की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाते हुए घोषणा की है। जिसमे भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण ने ‘ईट राइट इंडिया अभियान के प्रभावी कार्यान्वयन की घोषणा की है।