उत्तराखंड: इन छात्राओं के लिए खास पहल की शुरुआत, इस योजना से मुफ्त में संवरेगा भविष्य, सपनों को मिलेगी उड़ान

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में अब 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद निर्धन, असहाय, अनाथ छात्राओं के लिए खास पहल शुरू हुई है।

इस पहल की शुरुआत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन छात्राओं को आगे की पढ़ाई में सुविधा मिलेगी। इसकी पहल जिलाधिकारी सविन बंसल ने की है। उन्होंने नंदा- सुनंदा योजना की शुरुआत कर जरूरतमंदों के लिए निश्शुल्क स्नातक एवं कौशल शिक्षा में दाखिले की खास पहल शुरू की है। इस पहल से छात्राओं को लाभ मिलेगा।

बहुविषयक समिति का गठन

रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके लिए प्रशासन ने अभ्यर्थियों के चयन के लिए बहुविषयक समिति का गठन किया है। साथ ही जनता दरबार एवं बहुद्देशीय शिविर के माध्यम से चयन प्रक्रिया की जाएगी। जिससे इस योजना की पात्रता में असली हकदार शामिल हो। जिसके बाद शिक्षण संस्थान में छात्रा का दाखिला किया जाएगा। धनराशि शिक्षण संस्थान के खाते में डाली जाएगी। हर सप्ताह जरूरतमंद का चयन किया जाएगा।