उत्तराखंड: खास पहल: महिला सारथी योजना के तहत सड़कों पर उतरी महिला चालक, करेंगी मुसाफिरों को मंजिल तक पहुंचाने का काम

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में अब महिला सारथी (पायलट प्रोजेक्ट) के तहत महिला चालक भी सड़कों पर उतरी है।

हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते कल शनिवार शाम को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी और महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने आईआरडीटी सभागार में महिला सारथी (पायलट प्रोजेक्ट) के तहत महिला चालकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस संबंध में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि महिला सारथी योजना प्रदेश में महिला सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। मंत्री ने कहा कि पायलट प्रोजेक्ट की प्रगति 6 महीने देखने के बाद इस योजना को पूरे प्रदेश में लागू करने की तैयारी है। बताया कि इस योजना के तहत अभी एक सप्ताह के लिए मुफ्त राइड की सुविधा होगी। जब इस योजना का विस्तार पूरे प्रदेश में किया जाएगा तो उसके लिए अधिक वाहनों की आवश्यकता पड़ेगी तब प्रशिक्षित महिलाओं को आसान शर्तों पर लोन दिलवाकर वाहनों का इंतजाम किया जाएगा।