उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेल का आयोजन होने वाला है। जो 2025 में होंगे।
दो चरणों में खेल प्रशिक्षण शिविर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 38वें राष्ट्रीय खेल के लिए खेलों के विशेष प्रशिक्षण शिविर शुरू हो रहें हैं। जो 15 नवंबर से शुरू हो गये है। जिसके बाद प्रदेश की टीमों के लिए खिलाड़ी तय होंगे। बताया कि खेल विभाग और खेल संघों के समन्वय से कैंप शुरू कराए जा रहे हैं। खेल विभाग इन आयोजन स्थलों में उपकरण और अन्य सुविधाएं मुहैया करेगा। इसमें विशेषज्ञ प्रशिक्षकों की व्यवस्था की जाएगी। खेल कैंप देहरादून, हल्द्वानी, रुद्रपुर, हरिद्वार और टिहरी में आयोजित किए जाने पर सहमति बनी है।