उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में अब सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को आईआईटी से जुड़े विशेषज्ञ पढ़ाएंगे।
बच्चों को मिलेगी सुविधा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके लिए जिला प्रशासन और आईआईटी मद्रास संचालित ट्रस्ट के बीच एमओयू साइन हुआ है। इस संबंध में डीएम सविन बंसल ने बताया कि ओपन मेंटर ट्रस्ट और तारा जोशी फाउंडेशन के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं। जिसके बाद देहरादून जिले के 20 सरकारी स्कूलों में एक अप्रैल से आईआईटी मद्रास से जुड़े विशेषज्ञ बच्चों को ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई कराएंगे। छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा भी मिलेगी।