March 21, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

पिथौरागढ: डाकघरों के सरकारी कोष से करीब 19 लाख रुपए का गबन, 4 डाकपालों को किया निलंबित

 2,815 total views,  2 views today

पिथौरागढ सीमांत जिले के अलग-अलग डाकघरों में 19 लाख की सरकारी रकम के गबन का बड़ा मामला सामने आया है।

जाने पूरा मामला-

जानकारी के अनुसार न्वालीचैनपुर कनालीछीना डाकघर में तीन लाख सहित कुल 19 लाख रुपये की सरकारी रकम की अनियमितता पकड़ी गई है। जिसके बाद इसकी जांच की गई तो इसमें 4 डाकपाल श्यामू राम, डाकघरों में बडारी वड्डा, बीसाबजेड़, राजेंद्र कुमार, ललित सिंह और थरकोट, न्वालीचैनपुर कनालीछीना जगदीश प्रसाद संलिप्त पाए गए, जिन्हें निलंबित कर दिया गया है। वही इन चारों के खिलाफ पुलिस कार्यवाही शुरू हो गई है।