2,815 total views, 2 views today
पिथौरागढ सीमांत जिले के अलग-अलग डाकघरों में 19 लाख की सरकारी रकम के गबन का बड़ा मामला सामने आया है।
जाने पूरा मामला-
जानकारी के अनुसार न्वालीचैनपुर कनालीछीना डाकघर में तीन लाख सहित कुल 19 लाख रुपये की सरकारी रकम की अनियमितता पकड़ी गई है। जिसके बाद इसकी जांच की गई तो इसमें 4 डाकपाल श्यामू राम, डाकघरों में बडारी वड्डा, बीसाबजेड़, राजेंद्र कुमार, ललित सिंह और थरकोट, न्वालीचैनपुर कनालीछीना जगदीश प्रसाद संलिप्त पाए गए, जिन्हें निलंबित कर दिया गया है। वही इन चारों के खिलाफ पुलिस कार्यवाही शुरू हो गई है।
More Stories
हल्द्वानी: चोरी के लिए बनाया प्लान, अंजाम देने से पहले ही हो गए गिरफ्तार
अल्मोड़ा: पुलिस की आँपरेशन मुक्ति टीम ने नगर में चलाया “भिक्षा नही शिक्षा दें” जनजागरुकता अभियान
अल्मोड़ा: पर्वतीय क्षेत्र की जनता प्राधिकरण लागू होने से परेशान, डीडीए समाप्ति को लेकर समिति का धरना प्रदर्शन जारी