उत्तराखंड के ऋषिकेश से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां रायवाला आर्मी छावनी में संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। विवाहिता की शादी को 4 साल ही हुए थे।
महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत-
जिसके बाद घटना की सूचना पर पंहुची पुलिस टीम मामले की जांच में जुट गयी है। मृतका की पहचान पिंकी (काल्पनिक नाम) कुमारी (25) पत्नी पप्पू कुमार, निवासी ग्राम भूसवर, थाना विभूतिपुर, तहसील रुशेरा, जिला समस्तीपुर बिहार, हाल निवासी – क्वाटर नंबर 54/02 जीपी बिहार रायवाला आर्मी कैंट के रूप में हुई है।