उत्तराखंड: अनियंत्रित होकर पलटा सुमो वाहन, आठ घायल

ऋषिकेश: सोमवार सुबह हरिद्वार से देहरादून जा रहा एक सुमो वाहन छिद्दरवाला और साहब नगर के मध्य पुलिया के पास पलट गया। जिससे वाहन सवार आठ लोग घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

यह है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक छिद्दरवाला और साहब नगर के मध्य अनियंत्रित होकर सुमो वाहन पलट गया। हादसे में चालक आबिद निवासी पथरी हरिद्वार समेत आठ यात्री घायल हो गए। गनीमत रही कि सभी यात्रियों को हल्की-फुल्की चोटें आई और बड़ा हादसा होने से टल गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां से सभी यात्रियों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। वाहन चालक को चोट लगी हैं। वह हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट में भर्ती है जहां उसका उपचार चल रहा है।