May 29, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

बागेश्वर: आयुक्त कुमांऊ मंडल ने पर्यटन मे 13 डिस्ट्रिक्ट,13 डेस्टिनेशन के तहत किये जा रहे निर्माण कार्यो के संबंध में की समीक्षा बैठक, दिए यह निर्देश

 3,534 total views,  2 views today

कुमांऊ मंडल के पर्यटन एवं धार्मिक स्थलों में पर्यटन की संभावनाओं को विकसित करने के उद्देश्य से 13 डिस्ट्रिक्ट,13 डेस्टिनेशन के तहत किये जा रहे निर्माण कार्यो के संबंध में आयुक्त कुमांऊ मंडल सुशील कुमार ने वीसी के माध्यम से मंडल के सभी जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा कर जानकारी प्राप्त की।

जिलाधिकारियों एवं संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश-

जिसमें मंडलायुक्त ने वीसी के माध्यम से मंडल के सभी जिलाधिकारियों एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश दियें कि पर्यटन गतिविधियों को बढावा देने एवं ऐसे क्षेत्रों को विकसित करने के उद्देश्य से 13 डिस्ट्रिक्ट,13 डेस्टिनेशन के तहत जो भी निर्माण कार्य किये जा रहे हैं, उन कार्यो को शीर्ष प्राथमिकता के साथ पूर्ण करना सुनिश्चित करें, ताकि जनपदों में आने वाले पर्यटको को इसका लाभ उपलब्ध हो सकें।

जिलाधिकारियों को यह भी दिए निर्देश-

जिसमें मंडलायुक्त ने जिलाधिकारियों को यह भी निर्देश दियें कि जिन पर्यटन स्थलों एवं धार्मिक स्थनों को उक्त योजना के तहत चयनित किया गया है किंतु उनमें कार्य शुरू नहीं किया गया हैं, उनकी तत्काल डीपीआर तैयार करने को कहा, ताकि उन स्थलों को 13 डिस्ट्रिक्ट,13 डेस्टिनेशन योजना के तहत विकसित किया जा सकें।

जिलाधिकारी ने भी कराया अवगत-

जनपद बागेश्वर की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी विनीत कुमार ने मंडलायुक्त को अवगत कराया कि 13 डिस्ट्रिक्ट,13 डेस्टिनेशन तहत जनपद में 02 स्थान चिन्हित किये गये है, जिसमें गरूड क्षेत्रान्तर्गत रैतोली में टी-गार्डन तथा जौलकाण्डे में माउंटेन बाइकिंग के लिए प्रस्ताव भेजा गया है, जो कि अभी स्वीकृत नही हुए है, इसमे कार्यदायी संस्था कुमांऊ मंडल विकास निगम को बनाया गया है।

इस दौरान यह लोग रहे मौजूद-

इस दौरान वीसी में मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत, अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति आर्या आदि मौजूद रहें।