2,980 total views, 2 views today
अल्मोड़ा: विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान द्वारा अल्मोड़ा विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत शीतलाखेत से बोरा स्टेट होते हुए स्याहीदेवी मंदिर तक मोटर मार्ग का विस्तार कार्य (द्वितीय चरण) लम्बाई 3.800 किमी0, (लागत 85.08 लाख रू0) का शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस सड़क मार्ग के बन जाने से यहॉ पर आने वाले श्रद्धालुओं को मन्दिर के दर्शन करने में आसानी होगी और क्षेत्र पर्यटन गतिविधियों के लिये विकसित हो जायेगा।
सरकार द्वारा समय-समय पर धनराशि स्वीकृति की जा रही है
इस दौरान विधानसभा उपाध्यक्ष ने रघुनाथ सिंह चौहान ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्य सभी गॉव इलाकों को सड़क मार्ग से जोड़ने का है जिसके लिए सरकार द्वारा सड़कों के लिए समय-समय पर धनराशि स्वीकृति की जा रही है। इसके आगे उन्होंने कहा कि यहॉ के लोगों की काफी लम्बे समय से सड़क मार्ग की मॉग की जाती रही है जिसे आज पूरा किया जा रहा है।
सड़क का नाम डा0 सर्वजीत बोरा के नाम से हो इसके लिये वे शासन से पत्राचार करेंगे
उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र बोरा स्टेट के नाम से जाना जाता है। उन्होंने स्व0 डा0 सर्वजीत बोरा के पुत्र दिग्विजय बोरा का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने इस पुनीत कार्य के लिये अपनी भूमि दान की है जो आज के समय में गर्व की बात है।उन्होंने कहा कि इस सड़क का नाम डा0 सर्वजीत बोरा के नाम से हो इसके लिये वे शासन से पत्राचार करेंगे।
रोजगार के नए अवसर उपलब्ध होंगे
इस दौरान उन्होंने राज्य व केन्द्र सरकार द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया । और उनका लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह सड़क मार्ग के बन जाने से रोजगार के नये अवसर उपलब्ध हो सकेंगे । यहॉ पर फूल व फलों के उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा जिससे ग्रामसभा का विकास स्वयं हो जायेगा।
यह लोग रहे मौजूद
इस कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री गोविन्द पिलख्वाल, किसान मोर्चा के जिलाघ्यक्ष हरीश कनवाल, भाजपा नगर अध्यक्ष कैलाश गुरूरानी, प्रकाश बिष्ट, मनोज जोशी, हेम भण्डारी, ललित मेहता, अजय मेहता, लीला बोरा, कमला गोस्वामी, पूनम पालीवाल, दिनेश जोशी, विपिन पाठक, हेम भण्डारी, दिग्विजय जोशी, गीता जोशी, अजय वर्मा, सुनील जोशी, मनोज जोशी, राहुल बिष्ट, मोहन चौहान, किशन सिंह बिष्ट, संजय बिष्ट, नवीन बिष्ट, दिनेश जोशी, त्रिलोक लटवाल, कमलेश कुमार, विशम्बरनाथ गोस्वामी सहित अन्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मदन बिष्ट ने किया।
More Stories
आज अपने गृह जनपद अल्मोड़ा पंहुचेंगें लक्ष्य सेन, होगा भव्य स्वागत
ड्राइ कफ में ले सकते हैं पुदीना और अजवाइन की भाप, क्या गर्मियों में भी इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए कर सकते हैं च्यवनप्राश का सेवन?, जानें क्या कहते हैं विशेषज्ञ
जयंती विशेष: दुनिया में अजय थे गामा पहलवान, पूरी दुनिया में कोई हरा सकने वाला नहीं था रेसलर, जानें कैसे बनें वर्ल्ड चैंपियन