अल्मोड़ा: नगर में वैक्सीनेशन सेंटर बढ़ाये जाने की मांग को लेकर युकां कार्यकर्ताओं ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

देश भर में कोरोना से लड़ने के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन टीकाकरण अभियान में केंद्रो की कमी सबसे बड़ी समस्या बन रही है। ऐसा ही हाल उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से सामने आ रहा है। जिसके लिए नगर में वैक्सीनेशन सेंटर बढ़ाये जाने की मांग को लेकर युकां कार्यकर्ताओं ने डीएम को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में कहीं गई यह बात-

जिसमें ज्ञापन में कहा गया है कि कुछ दिन पूर्व तक नगर के रैमजे इंटर कॉलेज एवं होटल मैजनेंट संस्थान में वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा है। परंतु विद्यालय खुल जाने के कारण रैमजे वैक्सीनेशन सेंटर को बंद कर जाखनदेवी स्थित भातखंडे संगीत महाविद्यालय में स्थानतरित कर दिया गया। जिससे आम जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिस पर जनता की सुविधा और नगर की आबादी को देखते हुए होली-डे-होम या एसएसजे परिसर में भी वैक्सीनेशन सेंटर संचालित किया जाना चाहिए। जिससे जनता टीकाकरण का लाभ उठा सकें। 

इस दौरान यह लोग रहे मौजूद-

इस दौरान ज्ञापन सौंपने वालों में यूथ कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता वैभव पांडे, राहुल अधिकारी, कमल कोरंगा, संगम पांडे, कृष्णा लटवाल, संजय दुर्गापाल, सहजाद कश्मीरी, दिनेश जोशी, उज्ज्वल जोशी, नवल कुमार, हरीश, हिमांशु बिष्ट, मनीष,चंदन, नवीन आदि मौजूद रहे।